रेडियो नारद ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेडियो नारद व सिमका संस्था द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आयोजन में रेडियो नारद व सिमका संस्था और आयुर्वेद कॉलेज का सहयोग रहा।
कार्यक्रम संयोजक योग शिक्षिका भावना राज ने सभी शिक्षक, विद्यार्थियों, कर्मचारियों आदि को योग कराया। उन्होंने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत आवश्यक है। योग.प्राणायाम ही ऐसी विधा है, जिससे लोग शारीरिक.मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। भागदौड़ भरी जीवन शैली में योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर हम आजीवन निरोग रह सकते हैं। योगाभ्यास के दौरान भ्रामरी, वृक्षासन, अनुलोम.विलोम जैसे प्राणायाम कराए गए। डा. अशोक उपाध्याय ने अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. सिद्धार्थ जैन रहे। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी वीरेशम, मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, डा. हैदर अली, डा. विकास शर्मा, डा. संतोष गौतम, मनीषा उपाध्याय, डा. पूनम रानी, डा. स्वाती अग्रवाल आदि ने प्रतिभाग किया।