कंगारू टीम ने भारत को दिए चार झटके
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन का गेम शुरु होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाये| जिसमें स्मिथ ने अपना शतक लगाकर पारी को यहाँ तक पंहुचाने में अपनी टीम की तरफ से 121 रनों की पारी खेली| ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली| ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) रनों की पारी खेली| भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर कंगारुओं के सामने टिक नही पाए और 13 और 15 रनों की क्रमशः पारी खेली और अपने विकेट गँवा दिए|इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 14-14 रन की पारी खेली वहीं रविन्द्र जडेजा (40) और अजिंक्य रहाणे (26) रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हुए हैं| दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं| अगर भारत को इस गेम में पकड़ बना के रखनी है तो दोनों छोर से रन बनाते हुए अपनी विकेट बचा के रखना होगा|