ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्तिथि में
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बुधवार को शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया| जो की भारतीय गेंदबाजों में दिन के पहले सत्र में सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 100 रन के स्कोर से पहले ही झटक लिए| डेविड वार्नर ने 45 रनों की पारी खेली वहीं उस्मान ख्वाजा 0 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गये इसके बाद मार्नस लाबुसेन भी ज्यादा देर भारतीय गेंदबाजों का सामने टिक नही पाए और 26 रन बनाकर अपना विकेट देके चले गये|
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 76 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गवां दिए जिसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला| स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए 251 रनों की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभाला और एक मजबूत स्तिथि में लेके गये|
भारतीय गेंदबाजों में से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला|
स्मिथ (95) और हेड(146) रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए है कल का गेम शुरु होते ही दोनों बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे वहीं भारतीय गेंदबाजों को भारतीय टीम को इस मैच में पकड़ बनाये रखने के लिए इन दोनों की इस लम्बी साझेदारी को तोड़ना होगा|