पदकों को गंगा में बहाने की बात को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर
भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी और अन्य प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर लगाये गये शोषण और योन उत्पीडन के आरोप की दिल्ली पुलिस द्वारा जांच पूरी नहीं हो जाती तब कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे किसी भी एथलिट को कोई भी क्षति पहुंचे| अनुराग ठाकुरने कहा , “जनवरी में रेसलरर्स न्र खुद बोला की था कि यह मुद्दा किसी राजनीति या किसी संघठन के लिए नही है, लेकिन बाद में बहुत से दल और पार्टियां इसमें शामिल हो गये|
उन्होंने यह भी बोला ,”मैं इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ लेकिन इतना जरुर कहूँगा की मेरे प्यारे एथलीटो चल रही जांच का इन्तजार करें | हम सब खेल और एथलीटों के पक्ष में हैं हम चाहते हैं की सभी आगे बढें और देश का नाम रोशन करें”|
क्या था मामला?
बजरंग पूनिया , विनेश फोगाट और बाकी के भी ख्याति प्राप्त पहलवान मंगलवार के दिन अपने मैडल लेकर उत्तराखंड में हर की पौड़ी पर पहुंचे थे उनके साथ उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे यह सब गिरफ्त्तारी की मांग कर रहे हैं