मंविवि में मनाई गयी नारद मुनि जयंति

0
मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाई गई देव ऋषि नारद की जयंती।

मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाई गई देव ऋषि नारद की जयंती।

मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाई गई देव ऋषि नारद की जयंती।

अलीगढ़। देव ऋषि नारद ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार कहे जाते हैं। वे देव व मृत्यु लोक में भ्रमण करके सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे। इसी लिए वह पत्रकारों के लिए पुज्यनीय हैं। शनिवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में देव ऋषि नारद की जयंती मनाई गई। इस दौरान पुष्प, धूप, मिष्ठान अर्पित कर नारद मुनि का पूजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. जयंतीलाल जैन रहे।
विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान नारद की जयंती मनाई जाती है। नारद मुनि ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं। उन्हे तीनों लोकों में भ्रमण करने का वरदान मिला हुआ था। उन्होंने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का नाम भी देव ऋषि नारद के नाम पर रेडियो नारद रखा गया है। संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. हैदर अली, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. हरित प्रियदर्शी, डा. हरीश कुमार, डा. उमेश कुमार दीक्षित, कार्तिक शर्मा, मयंक जैन, मुकेश ठेनुआं आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link