पर्यावरण संरक्षण पर बेविनार आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस पर डायनेमिक एजुकेशनल रिसर्च सोसाइटी ने बेविनार का आयोजन किया। बेविनार का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।
सोसाइटी के निदेशक डा. संजय पाल ने वेबिनार का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा वक्ताओं का संक्षिप्त परिचय दिया। डा. सत्यवीर चौधरी ने कहा कि मनुष्य विकास के लिए लगातार जंगलों को काटता जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुच रहा है। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। वहीं डा. अदनान नईम ने कहाकि विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाने की जरूरत है। हम पर्यावरण को बगैर नुकसान पहुंचाए हुए विकास करें तो बेहतर होगा। इसके लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल काफी कारगार साबित हो सकता है। बेविनार में डा. विकास शर्मा, डा. सुजीत महापात्रा सहित करीब सौ लोगां ने हिस्सा लिया।