अलीगढ़ में स्लॉटर हाउस चलने से लोग आक्रोशित, किया सड़क जाम
शहर से सटीक खेरेश्वर चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पशु कटान को लेकर लोग उग्र हो गए। अलीगढ़-खैर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर 1 घंटे बाद जाम को खुलवाया।
अलीगढ़-खैर मार्ग पर गांव हरिदास के निकट श्रीमदभागवत कथा का आयोजन चल रहा है। आरोप है कि वहीं पास में स्थित अवैध कट्टी है, जिसमें मृत पशुओं को काटकर बाहर बाहर भेजा जाता है। रविवार को ग्रामीणों ने 3 पशुओं को काटकर ले जाते देखा। अपनी ओर आता देख पशु कटान करने वाले भाग खड़े हुए।
इस दौरान कथा में जाने के लिए सैकड़ों लोग गुजर रहे थे। अवैध कटान को लेकर गुस्साए लोगों ने अलीगढ़-खैर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सीओ गभाना सुमन कनौजिया पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग मान गए। जाम लगने के कारण 1 घंटा आवागमन बाधित रहा।