आरोपी गैंग मित्र सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में किया सरेंडर

0

अलीगढ की नोरंगाबाद में स्थित सेंट्रल बैंक शाखा में गबन के आरोपी के बैंक मित्र सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया | पुलिस इसको पिछले डेढ़ साल से तलाश कर रही थी | इस में एक एसा मोड़ आया की अब मेनेजर अमरजीत फरार था अब वो कोर्ट में हाज़िर होकर खुद को सरेंडर कर सकता हैं |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में कई करोड़ो रुपए के गर्त के आरोपी कहा हुआ बैंक मित्र सौरभ गुप्ता मंगलवार को कोर्ट में हाज़िर होगया |इस तरह पुलिस सौरभ गुप्ता और अमरजीत की त्सलाश में जुटी हुई थी जब सौरभ गुप्ता ने सरेंडर कर दिया तो उनको बहुत बड़ा झटका लगा | अब जहा तक कहा जा सकता है की बैंक मेनेजर अमरजीत कभी भी कोर्ट में आकर कभी भी अपने आप को सरेंडर कर सकता है | अब पुलिस की टीम सौरभ गुप्ता को रिमांड पर लेकर जाने की तैयारी शुरू करदी है |

ये घटना क्रम 27अप्रैल की है |जब एक तरफ बैंक मित्र सौरभ गुप्ता सुस्सिदे नोट लिखकर भाग गया था | जब सौरभ के बैंक में निवेश करने वाले ग्राहक को ये पता चला तो वे सभी घबरा गए और वहा पहुच गए | वहा पहुच कर उन्हें पता चला की बैंक मेनेजर अमरजीत भी वहा सेक गायब है | और उन दोनों के फ़ोन बंद है | इस सुस्सिदे नोट में सौरभ गुप्ता ने संसद की करीबी युवा मोर्चा के पहेले जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह वे उनकी साथी सुनीता माथुर पर आरोप लगाये है | जिसमे इसने लिखा था की इन दो नो के दबाब में आकर उससे गलती होगई है और उसके मौत का जिम्मेदार उनको बताया है | ये दोनों राजनीती दबाद से परेशां कर रहे थे इन्हें |

बैंक ने गर्त करोड़ के आरोपीं के खिलाफ जांच शुरुब करदी है | पुलिस भी इस मामले में जुडी और उनलोगों की तलाश में जुडी हुई है | ये मामला कुअर्शी के गांधीपार्क थाने में दर्ज होगई है | ज सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में सरेंडर दिया और कोर्ट ने उसे नायाय्लय अदालत में भेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link