एएमयू के छात्रा ने लगाया प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालयकी वाइल्डलाइफ साइंस की छात्रा नने रिसर्च पत्र जमा कर रही छात्रा ने गंभीर आरोप लगाके शिकायत दर्ज करवाई है छात्रा ने आरोप लगाया है कि उससे रिसर्च पत्र जमा करने के नाम पे प्रोफेसर ने उससे अश्लील की मांग की है इसका विरोध करने पर प्रोफेसर ने रिसर्च पत्र स्वीकार न करने की धमकी दी है | इससे आहात छात्रा ने ऑनलाइन माध्य से शिकायत दर्ज करवाई है |
छात्रा ने वर्ष 2017 में गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्व विद्यालय में प्रवेश लिया | प्रोफेसर अफीफुल्ला की देख रेख में वो पीचडी कर रही है ५ वर्ष उसने कड़ी मेहनत की और उसने बेशकीमती ब्यौरा जमा करवाया और रिसर्च पत्र की तैयारी पूरी की | छात्रा ने रिसर्च पत्र पर ६ महीने पहेले दाखिल करने के लिए जमा किया गया था | प्रोफेसर अफिफुल्लाह खान और अन्य सदस्यों द्वारा किसी ने इसपर टिप्पणी नही दी |
प्रोफेसर के माध्यम से कहा गया है की रिसर्च पत्र स्वीकार करने के योग्य नहीं है और वो इस पर सिग्नेचर नही करेंगे | छात्रा का आरोप है की प्रोफेसर उस पर बुरी नज़र रखते थे और उससे अकेले में बुलाने का प्रस्ताब रखते थे | सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार नै य यह सुचना दी है की एएमयू के छात्रा ने एएमयू प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर एएमयू प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी जांच शुरू करदी |