ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने कही संन्यास लेने की बात
क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट में डेविड वार्नर पिछले कुछ साल से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं, पिछले 2 साल में डेविड वार्नर ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल एक ही शतक लगाया है| भारत में इस साल होने वाले 50 ओवेरों के वर्ल्ड कप के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं|
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में WTC Final होना है जो कि इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा| उससे पहले ही उन्होंने अपने संन्यास लेने की बात कही है| डेविड वार्नर अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मैचों की घरेलू सीरीज, जो कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा, वह सीरीज उनकी आख़िरी सीरीज होगी| वह अपने करियर का आख़िरी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे| इस बात की घोषणा उन्होंने शनिवार 3 जून को की|
क्या बोले डेविड वार्नर?
मैंने हमेशा कहा है कि वर्ल्डकप शायद मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा| मैं इस सब का श्रेय खुद को और अपनी फॅमिली को देता हूँ,अगर मैं यहाँ स्कोर करता हूँ और ऑस्ट्रेलिया टीम में खेलना जारी रखता हूँ तो मैं निश्चित रूप से बोल सकता हूँ कि मैं वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेलूँगा| अगर मुझे पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर संन्यास ले लूंगा|