अफगानिस्तान की जीत में चमके इब्राहिम जादरान शतक से चूके

0
AFG vs SL

Ibrahim Jadraan


श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शुरू हुई तीन मैचों की वनडे श्रंखला में अफगानिस्तान ने पहला मुकाबला जीतकर श्रंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है|
यह मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया| पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने ऑल आउट होकर 50 ओवर में 268 रन ही बना सकी| श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने ने 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गये उनके बाद श्रीलंका के विकेट कीपर ज्यादा कुछ ख़ास रन नहीं बना पाए और 11 रन की पारी खेलकर अपनी विकेट दे बैठे|
कप्तान शानाका भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए महज 17 रनों की पारी खेल कर पवेलियन लौट गये
असलंका और डी सिल्वा ने श्रीलंका की पारी को लड़खड़ाने से बचाया और और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की|
श्रीलंका की तरफ से असलंका ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली|अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फरीद और फजलहक फारुकी ने 2-2 विकेट लिए वहीं मुजीब, नूर अहमद , नबी और अजमतुल्लाह ने 1-1 विकेट लिया |
269 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने छठे ओवर में पहला विकेट खो दिया| रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 गेंद खेलकर 17 रन बनाए, पहला विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की पार्टनरशिप की | इब्राहिम जादरान ने 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 98 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे | जिसके बाद रहमत शाह 80 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर पवेलियन की और लौट गये | इस साझेदारी को बॉलर कसुन रजिथा ने तोड़ा|
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन की पारी खेली| अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम किया और श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है| इस श्रंखला का दूसरा मैच रविवार क खेला जायेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link