पदकों को गंगा में बहाने की बात को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर

0
Anurag Thakur

Anurag Thakur

भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी और अन्य प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर लगाये गये शोषण और योन उत्पीडन के आरोप की दिल्ली पुलिस द्वारा जांच पूरी नहीं हो जाती तब कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे किसी भी एथलिट को कोई भी क्षति पहुंचे| अनुराग ठाकुरने कहा , “जनवरी में रेसलरर्स न्र खुद बोला की था कि यह मुद्दा किसी राजनीति या किसी संघठन के लिए नही है, लेकिन बाद में बहुत से दल और पार्टियां इसमें शामिल हो गये|
उन्होंने यह भी बोला ,”मैं इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ लेकिन इतना जरुर कहूँगा की मेरे प्यारे एथलीटो चल रही जांच का इन्तजार करें | हम सब खेल और एथलीटों के पक्ष में हैं हम चाहते हैं की सभी आगे बढें और देश का नाम रोशन करें”|
क्या था मामला?
बजरंग पूनिया , विनेश फोगाट और बाकी के भी ख्याति प्राप्त पहलवान मंगलवार के दिन अपने मैडल लेकर उत्तराखंड में हर की पौड़ी पर पहुंचे थे उनके साथ उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे यह सब गिरफ्त्तारी की मांग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link