टीम इंडिया के नाम रहा दिल्ली टेस्ट का पहला दिन

0

ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ढेर, समी ने 4, अश्वीन और जडेजा ने लिए 3-3 विकेट

नई दिल्ली! दिल्ली टेस्ट में भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 263 रनों पर ऑल आउट करने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय रोहित शर्मा (13*) और केएल राहुल (4*) नाबाद पवेलियन लौटे. भारतीय टीम अब मेहमान टीम से 242 रन पीछे है.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) ने अच्छी पारियां खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार की सुबह (IND vs AUS) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए है. पिछले मैच में विवादास्पद रूप से बेंच किए गए ट्रेविस हेड को मैट रेनशॉ के स्थान पर इलेवन में वापस लाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. वहीं, स्कॉट बोलैंड को बाहर किया गया है. जबकि भारत ने एक बदलाव करते हुए फिट होकर लौटे श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link